*धर्मराज चौधरी ने मनरेगा श्रमिकों को दिया भोज*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) किशनगंज बारां 13 दिसम्बर । भंवरगढ़ कस्बे के नरेगा मजदूरों को सरपंच धर्मराज चौधरी ने कराया सामूहिक भोज भंवरगढ़ कस्बे के सभी नरेगा मजदूर व मेट को भंवरगढ़ सरपंच धर्मराज चौधरी द्वारा खेरवा बस्ती के पीछे स्थित नई तलाई के पास सामूहिक भोज करवाया सरपंच चौधरी ने बताया की सभी नरेगा मजदूर उनका परिवार है पिछले 5 सालों में सभी लोगों ने ग्राम पंचायत भंवरगढ़ की तत्परता से सेवा की ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों को तत्परता से अंजाम दिया । इसके चलते उन्होंने आज कार्य के पश्चात दोपहर 2:00 बजे मजदूरों को भोजन कराया नरेगा मेट महिपाल सिंह हाडा ज्ञानी राम सहरिया आकाश राठौर नारायण चंदेल मोरध्वज चौधरी चिन्नू कुशवाह पुरुषोत्तम दीनू कुशवाह महिला लक्ष्मी बाई शीला मीणा विमलाबाई ने बताया सरपंच धर्मराज चौधरी द्वारा पिछले 5 सालों से सभी मजदूरों को वह मेट्रो को को अपने परिवार की तरह माना है । इन सालों में सभी से भावनात्मक जुड़ाव रहा तथा तथा सभी मजदूरों को बुलाकर प्रेम सम्मान देकर सामूहिक भोज दिया उसके लिए सरपंच धर्मराज चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज*