*रायबरेली* *स्लग- कवरेज करने गए पत्रकारों से पुलिस वालों ने की अभद्रता और किया धक्का-मुक्की।*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली सेआपको बता दें कईयो सालों से बने जनपद रायबरेली में सई नदी पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। जब पत्रकार वहां पहुंच के न्यूज़ कवरेज करके वापस अपने घर को लौट रहे थे तभी वहां पर जिप्सी से आए जिसका गाड़ी नंबर UP- 33 AG-0499 राम प्रसाद नायक उनके ड्राइवर जो पुलिस लाइन में सर्विस करते हैं , जिनका नाम ठीक से पत्रकारों ने पढ़ नहीं पाया लेकिन उनके बैच में कुमार यादव लिखा हुआ था, यह लोग

रायबरेली के पुलिस लाइन में सर्विस करते हैं इन लोगों ने पत्रकारों को धक्का-मुक्की दी गाली गलौज भी किया।रामप्रसाद नायक और उनके ड्राइवर ने ट्रैफिक का पालन न करते हुए अपने हाथ से बैरिक कैटिंग को हटाकर और नियम को तोड़ कर जब पुल की ओर जाने लगे ,जहां पुल का निर्माण कार्य चल रहा था उतने में ही वहां पर उपस्थित यातायात प्रभारी रेखा सिंह ने उनको रोका और बोलि सर आप मत जाइए क्योंकि अभी हमने एसपी सर को भी रोका है और आम जनता को भी हमने आगे जाने से मना किया है इतने में पत्रकार वीडियो बनाने लगे उन्होंने पत्रकारों से कहा यह सब क्या है और धक्का-मुक्की और बदतमीजी में उतर आएं हम लोग ने कहा कि सर आप बदतमीजी कर रहे हैं उन्होंने कहा मेरा क्या कर लोगे जाते जाते समय उन्होंने धक्का-मुक्की की और गाली दिया और बोला तुम लोगों को देख लेंगे ।इस प्रकार देखा जा रहा है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कितने खतरे में है अब पत्रकार कवरेज पर भी नहीं जा सकता है उसको जान का भी खतरा है।लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कितने नीचे गिर गया ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं।।

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली