राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां सीसवाली मातृ शक्ति सम्मेलन में हुआ नई शिक्षा नीति पत्रक का विमोचन मां ममता का सागर तीनो लोको का सुख मां के चरणों में -गोविंद कुमार संघठन मंत्री सीसवाली विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली नवीन भवन में आश्विन शुक्ल पंचमी बुधवार को शारीरिक दूरी एवं कोरोना सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया उत्सव एवं जयन्ती प्रभारी सत्यनारायण मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोविंद कुमार संगठन मंत्री विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत एवं अध्यक्षता श्रीमती राजकुमारी मीणा व्याख्याता व पूर्व छात्रा ने की कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन, वंदना व शंखनाद के साथ हुआ प्रधानाचार्य राजेश कुमार नामा ने अतिथियों का परिचय व प्रबंधक कुंजबिहारी राठौर ने कुमकुम का तिलक लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया मुख्य वक्ता श्री गोविंद कुमार ने कहा कि मां ममता का सागर होती है बच्चों की प्रथम गुरु माँ होती है और वह अपने बच्चों को शिवाजी विवेकानंद प्रताप, चन्द्र शेखर आजाद, लक्ष्मी बाई जैसे साहसी, संस्कारवान, नेतृत्वकर्ता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है माँ जीजा बाई, पन्ना धाय एवं सीता जैसी माताओं का उदाहरण देकर माताओं को भैया बहिनों के प्रति कर्तव्य निष्ठ तथा उनके शिक्षा व संस्कार के लिए कटिबद्ध होने के लिए कहा जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए कर पत्रक का विमोचन किया कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए सेनीटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की अनिवार्यता का पालन हुआ इसमें चयनित माताओं की सहभागिता रही 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती व विद्यार्थी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां जिले के जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा, स्थानीय समिति के सचिव हेमराज यादव, ओमप्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य अन्ता, सत्यनारायण पांचाल प्रधानाचार्य बारां , कृष्ण कन्हैया पांचाल प्रधानाचार्य किशनगंज साथ ही अन्ता सीसवाली, मांगरोल, बारां व किशनगंज के स्थाई आचार्य दीदी उपस्थित थे l संचालन सत्यनारायण मेघवाल प्राथमिक विभाग के प्रधानाचार्य ने किया शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.