उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)बहादुरपुर अमेठी: काफी दिनो बाद अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी विकासखण्ड बहादुरपुर के गाँव मुखेतिया पहुँची जहां भाजपा नेता के घर पहुच शोकाकुल परिवार के साथ दर्द साझा किया बताते चले कि भाजपा नेता भागीरथी मौर्या जनपद अमेठी के जिला महामंत्री है। लाकडाउन के दौरान भाजपा नेता के 18 वर्षीय पुत्र व व्रद्ध पिता की अचानक मौत हो गई थी ।जिसमे मंगलवार को अमेठी सांसद भाजपा नेता के घर पहुँच परिजनों के साथ दुःख साझा किया।साथ ही उनका हाल चाल पूछा , जिसके बाद स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर काफी देर से इंतजार कर रहे दर्जनों पीड़ित,जिनका प्रार्थना पत्र लेते हुए गम्भीरता से देखते हुये। कोतवाली जायस प्रभारी भरत उपाध्याय को सख्त निर्देश दिया। तत्काल इन सभी का निस्तारण किया जाय।वही पर 5दिन पूर्व दबंगो का शिकार हुआ बिनोद आदि दलित परिजन ने अपनी वृथा बताते हुये स्थानीय पुलिस की कार्यशैशी को सांसद से अवगत कराया है। तत्काल सांसद महोदया ने कोतवाली प्रभारी भरत उपाधय को निस्तारण करने को कहा साथ साथ पीडित को आश्वासन देते हुये फोन पर हाल जानने को कहा कुछ देर शोकाकुल परिवार के साथ रुकने बाद उनका काफिला लखनऊ की ओर रवाना हुआ
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.