उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)प्रतापगढ़ । शारदीय नवरात्र के पाँचवे दिन बुधवार को दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन और माँ की आरती कर लोगों ने माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।हर ओर माहौल देवीमय होता जा रहा है। चहुंओर बस यही आवाज आ रही है ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ..।’ शहर हो या कस्बा, गांव हो या बाजार हर ओर दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है।हालांकि इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा का त्योहार सरकार द्वारा जारी नियम व शर्तों के साथ ही मनाया जा रहा है। कोहड़ौर क्षेत्र के रामापुर विजरा गाँव मे सजा दोनों पंडाल क्षेत्र के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।दोनों पंडालों में देवी प्रतिमाओं की स्थापना के बाद सुबह-शाम वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात आरती हो रही है।माँ के भक्त सुबह और शाम माँ के पण्डाल में पहुंचकर आरती भजन करते हुए भक्ति में लीन हो जाते हैं और पूरा वातावरण मां के जयकारे से गूंज उठता है औऱ पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है।वैश्विक महामारी को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों को भक्तों से पण्डाल में मास्क लगाकर आने व परस्पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का भी अनुरोध करते हुए देखा गया।नव दुर्गा पूजा बाल सेवा समिति विजरा रामापुर द्वारा सजाये गये पण्डाल में पं. भास्कराचार्य द्विवेदी द्वारा सुबह शाम माँ की आरती एवं पाठ किया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर माधव पाठक व कल्लू दुबे के सौजन्य से भी माँ का भव्य पण्डाल सजाया गया है जहां पर पं. विश्वनाथ तिवारी द्वारा सुबह शाम आरती व पाठ किया जा रहा है।इस दौरान बलिराम पाठक, अशोक पाठक, मानस संचालक मिथिलेश पाठक, नन्हें पाठक, राधेश्याम पाठक, दुर्गा प्रसाद पाठक, नन्हें गुप्ता, प्रदीप पाठक, पप्पू पांडेय, सूरज पांडेय, विनोद गुप्ता, ओंकार पाठक, मथुरा पाठक, कृष्णा पाठक, गुरु प्रसाद पाठक, त्रिभुवन पाठक, विजय पाठक, घनश्याम पाठक, एवं समिति के समस्त पदाधिकारी व क्षेत्रवासी रोजाना माँ के पण्डाल में पहुँचकर माँ की पूजा अर्चना व आरती भजन कर रहे हैं।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.