राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोहत में सुविधाओ का टोटा
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल 23 अक्टूबर मांगरोल के बोहत ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाप का टोटा होने से मरीजो व उसके तीमारदारो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कर्मचारियों की कमी से चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है एक जी एन एम पर्ची बनाना दवाई देना दवाई स्टोर रूम की दवाई की आवक जावक देखना अगर किसी मरीज को ड्रीप या इन्जेक्शन लगाना हो तो मरीज को पर्ची बनाने या दवाई लेने को इन्तजार करना पडता है केन्द्र से पिछले माह से स्टाप नर्स दो जी एन एम का तबादला होने के एवज मे एक ही जी एन एम की नियुक्ति हो पाई है जब कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर एक दर्जन से अधिक गांव के मरीज यहां अपनी बीमारी का ईलाज निर्भर है चिकित्सक पवन मीणा का कहना है कि स्वास्थ केन्द्र पर कर्मचारियों की कमी तो है स्टाप बढाने के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी बोल दिया है वही चिकित्सा सूञो का कहना है कि बांरा जिले मे कई स्वास्थ्य केंद्र से एएन एम का तबादला सूची मे नाम अन्य जिलो में हो जाने से पद रिक्त है आने से
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल राजस्थान
You must be logged in to post a comment.