*शहर के फिजियो डॉ.अभिषेक बाजपेई का हुआ चयन*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।दिल्ली में 14दिसम्बर से 8वी ओपेन ऑल इंडिया हैपिडो चैंपियनशिप आयोजित होगी।जिसमे शहर के स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में डॉ.अभिषेक बाजपेई का चयन हुआ।डॉ.अभिषेक बाजपेई स्पोर्ट्स इनरीज़ के विशेषज्ञ है।इसके पहले एशियन,साउथ एशियन व विभिन्न प्रतियोगिताओं में फिजियो की भूमिका निभा चुके हैं।बताते चले की डॉ. अभिषेक रीजेंसी हॉस्पिटल में कार्यरत हैंं।इस प्रतियोगिता में देश के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर