उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 14 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेन्द्र तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय पसेवा, मुफ्तीगंज में गतरात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार के तहत चौपाल लगाई गयी है। इसी तरह सरकार की प्रतिनिधि जनता के बीच पहुचकर उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा समस्याओं का निस्तारण करेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। प्र0 मंत्री ने चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में वितरित गैस कनेक्शन, राशन वितरण, विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पेयजल इंडिया मार्का-टू, राशन कार्ड, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, शादी अनुदान, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, गंभीर व्यक्तियों के बीमारी इलाज योजना, प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को उपलब्ध कराएं गए ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, स्वेटर, फल वितरण, दूध वितरण आदि का चौपाल में उपस्थित पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों से जमीनी हकीकत जाना।
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव में सफाईकर्मी नियमित सफाई करते है या नही, जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कभी भी सफाई नही की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने सफाईकर्मी रीता यादव तथा नीलम को बुलकर कड़ी फटकार लगाते हुए गांव में नियमित सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने एडीओ पंचायत तथा पंचायत सचिव से शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास के विषय में जानकारी प्राप्त किया, पंचायत सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 208 शौचालय बन चुके है तथा 546 नये शौचालयों की डिमान्ड 03 माह पूर्व की गयी है। प्रभारी मंत्री ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि वो घर-घर जाकर ये पता करे कि कौन व्यक्ति किस योजना के लिए पात्र है तथा उसे लाभ मिला है या नही, उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर शेष बचे शौचालयों का निर्माण प्रारम्भ कराने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये।
इसी प्रकार विद्युत कनेक्शन न मिलने की शिकायत, राशन कार्ड न बनाने की शिकायत, कोटेदार द्वारा कम राशन वितरण, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मकान न मिलने की शिकायत, पेयजल इंडिया मार्का-टू का खराब होने, नाली की सफाई न होने की शिकायत, मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण, आयुष्मान भारत के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए 5 लाख तक की मुफ्त बीमा योजना आदि की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संबंधित विभागों एवं बैंकों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के भीतर शिविर लगाकर अभियान के तहत समस्याओं का त्वरित निदान कराएं एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं पहुंचाये तथा कृत कार्यवाही से हमें भी अवगत कराएं। जिन विभागों की शिकायत ज्यादा रही उन्हें हिदायत देते हुए भविष्य में सुधार लाने के लिए सचेत किया।
इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तृतीय, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपजिलाधिकारी केराकत, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज, सहित अन्य जनपद/ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
—–
You must be logged in to post a comment.