दो गज की दूरी, मास्क बहुत जरुरी, प्रक्रिया को अपनाकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा दिया जाए- मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रदेश में 3317 सहायक अध्यापक पद हेतु लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों तथा सफल अभ्यर्थियों को नवरात्रि व विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खुशी का दिन है जो सफलतम अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग को पास करते हुए आज नियुक्ति पत्र ले रहे हैं कहा कि सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह ही समाज की ताकत है आप लोगों ने साढ़े तीन वर्ष में परिवर्तन देखा है हमारी सरकार ने प्रदेश में लगभग तीन लाख से ऊपर सरकारी नौकरी युवाओं को पारदर्शिता के साथ दिया है कोई उंगली नहीं उठा सकता है। कोरोनावायरस को देखते हुए अभी कुछ दिन पूर्व बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है और आज माध्यमिक शिक्षा पर शिक्षक नियुक्त कर रहे हैं ताकि प्रदेश में अच्छी शिक्षा का स्तर बढ़ सके। कहां की कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश की जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है उसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन योजनाओं पर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके लाभार्थियों के सीधे खाते में धनराशि भेजी गई ऑनलाइन बच्चे अपनी क्लास ली मेरिट के आधार पर विद्यालय आवंटित किया जा रहा है हमारी सरकार में अब लोक सेवा आयोग के परीक्षा पर अभ्यर्थी भरोसा कर रहे हैं कहा कि आज पूरे प्रदेश के जनपदों पर मंत्री, सांसद, विधायकों के द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि 90 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा विद्यालयों का ऑपरेशन कायाकल्प करके स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं 100 दिन के अंदर प्रत्येक विद्यालयों पर पाइप पेयजल योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। पूरी पारदर्शिता के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराया गया है कोविड-19 के पहले 15 मार्च 2020 तक माध्यमिक शिक्षा विभाग की सभी परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थी विभाग ने प्रयास किया तो परिवर्तन हुआ है अपने सामान्य पाठ्यक्रम के साथ व्यापक पैमाने पर बच्चों के प्रति नैतिक व सामाजिक बदलाव आप लोग लाए पहले अपने पाठ्यक्रम को समझकर तकनीकी के साथ जोड़कर शिक्षक के स्तर को बढ़ाया जाए ताकि बच्चे लाभ लेकर आगे बढ़कर देश सेवा पर आए और आपका सम्मान भी करें उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क बहुत जरूरी, प्रक्रिया को अपनाकर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा दिया जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी चित्रकूट में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा अभ्यर्थी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट