उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (जलालपुर ); अभ्युदय सेवा समिति द्वारा अक्टूबर माह में दो विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है, जिसके अंतर्गत 5 अक्टूबर 2025 रविवार को पहला रक्तदान शिविर एवं वृद्धजनों का स्वास्थ्य परिक्षण और रक्तसमूह जाँच शिविर का आयोजन जलालपुर के निकट फूलपुर स्थित अनमोल पॉली क्लिनिक में किया गया। यह कार्यक्रम अनमोल पॉली क्लिनिक के डॉ रंगनाथ दुबे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। अपने जन्मदिन के अवसर पर बोलते हुए डॉ रंगनाथ दुबे नें कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान एक महत्वपूर्ण कदम है । उन्होंने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क रक्त समूह जाँच शिविर का आयोजन करने वाले टीडी पीजी कॉलेज जौनपुर के प्राणी विभाग के शोधछात्र पंकज कुमार मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया की आज जितने भी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परिक्षण हुआ उन समस्त नें पूरे संस्था का आभार प्रकट किया और आशीर्वाद दिया यही मानव सेवा का सबसे बड़ा फल है। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अवधेश सिंह उपस्थित रहें जिन्होंने शिविरकर्मियों और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग अमिताभ दुबे का रहा जिन्होंने क्षेत्र के विख्यात डॉक्टर रंगनाथ दुबे के जन्मदिन के अवसर पर फूलपुर अनमोल पॉलीक्लिनिक अस्पताल में यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने समस्त सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया। इस शिविर का उद्देश्य मानव जीवन को बचाना और इस मुहिम में भागीदार बनें लोगो का आभार व्यक्त कर अभ्युदय सेवा समिति नें अग्रिम कार्यक्रम हेतु जुड़ने का आग्रह किया। अभ्युदय सेवा समिति के अध्यक्ष नें बताया की शोधछात्र पंकज कुमार मिश्रा द्वारा कुल तीस वृद्धजनों का रक्त समूह परीक्षण और अनमोल पॉली क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा इन वृद्धजनों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। समिति के अध्यक्ष दिलीप दुबे नें बताया कि रक्तदान के बाद हम यह रक्त उनको समर्पित करेंगे जो गंभीर बीमारियों से लड़ रहे हैं और रक्त के बिना उनका जीवन मुश्किल है। इस स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में अभ्युदय सेवा समिति के दिलीप दुबे, सुनील पाल, विशाल गुप्ता,डंपी तिवारी, सिंटू पाण्डेय इत्यादि पदाधिकारियों का सहयोग रहा। शोध छात्र पंकज कुमार मिश्रा नें इन सभी का आभार व्यक्त किया।