साहसी मथुरा यातायात पुलिस कर्मी कुलदीप मलिक को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा होटल निविशका इन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । मथुरा में 30 सितंबर 2025 को तेज बारिश के दौरान नये बस स्टैंड पर रेलवे पुल के नीचे अधिक बारिश होने के कारण एक कार वाले के द्वारा गहरे पानी में अपनी कार को डूबा दिए जाने पर वह तैनात यातायात पुलिस कर्मी कुलदीप मलिक के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए गहरे पानी में उस कार सवार को सकुशल निकाले जाने पर समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में समिति की तरफ से स्वागत किया गया ‌। समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति समाज के लिए कुछ अलग काम करने वाले लोगों को समय-समय पर सम्मानित करती रही है आज इस श्रृंखला में मथुरा यातायात पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी कुलदीप मलिक के द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए समिति की तरफ से सम्मानित किया गया है । पूर्व पार्षद व महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा कुलदीप मलिक के द्वारा आज एक समाज में एक मिसाल कायम की है कि मानवता से बढ़ कर कोई काम नहीं है । आज समाज को उनके कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए समिति अब तक 3000 लोगों को सम्मानित कर चुके जिन्होंने समाज के लिए कुछ विशेष कार्य किया गया । कुलदीप मलिक के द्वारा उनके सराहनीय कार्य के लिए आज समिति के द्वारा सम्मानित किया गया है । कुलदीप मलिक ने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में मथुरा यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार, बीएसए चौकी इंचार्ज अजय कुमार, उप निरीक्षक मुस्तक मेहंदी, टीएसआई रमेश चन्द्र, आरक्षी जितेन्द्र , चन्द्र मोहन दीक्षित,दीपक सारास्वत, वाइक राइडर पूजा यादव, सोनू चौधरी, सुरेश गुप्ता ,विजय चौधरी, मनीष नौहवार एडवोकेट , पूजा वर्मा ,दीक्षा शर्मा,नरेंद्र दीक्षित, हेमंत अग्रवाल,गगन अग्रवाल,आदि मुख्य रूप से हुए शामिल। फोटो परिचय: साहसी कुलदीप मलिक को सम्मानित करते हुए समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा , यातायात पुलिस निरीक्षण शौर्य कुमार, बीएसए इंचार्ज अजय कुमार व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा

Leave a Reply