राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद बालाजी योग परिषद इकाई बालाजी नगर के तत्वाधान में पावन त्रिवेणी धाम समेल पर प्रातः ही योग प्राणायाम करके विजयादशमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!योगा शिक्षक रिटायर्ड प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि योग, प्राणायाम, मेडिटेशन के द्वारा संसार की सभी समस्याओं का स्थायी हल प्राप्त किया जा सकता है! वर्तमान में हर स्त्री,पुरुष अनेक शारीरिक मानसिक सामाजिक बीमारियों से परेशान है ये सब नियमित रुप से अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, अग्निसार,कपाल भाती करके सबसे स्थायी छुटकारा पाकर अमूल जीवन को सफल बना सकते है! यह सब निःशुल्क है जिनकी इच्छा हो आखाखेड़ी रोड पर प्रातः5.30 पर योग करने आये!शिक्षक नन्दलाल केसरी, सत्यनारायण मीना,गिरीश अजमेरा,सुरेंद्र मीना सहित नियमित योग सिख रहे है!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.