चोरी की 04 जोड़ी पायल व 1060 रूपये के साथ 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अरूण कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में उ0नि0 राधाकृष्ण तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा चोरी की 04 जोड़ी पायल व 1060 रूपये के साथ अभियुक्ता (1) सुन्दरिया पत्नी गोविन्द केवट (2) आशा पत्नी छोटू केवट निवासीगण कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्ताओं द्वारा बताया गया कि त्यौहार के दृष्टिगत उन्होने 04 जोड़ी पायल मंझनपुर कौशाम्बी सर्राफा बाजार से चोरी की थी, जिनको सर्राफा की दुकान शंकरबाजार में बेचने आई हुई थी। अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 551/2020 धारा 379/411/414 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।

*बरामदगीः-*
1. 04 जोड़ी चांदी की पायल
2. 1060 रूपये चोरी के
*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 राधाकृष्ण तिवारी थाना कोतवाली कर्वी
2. उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्रा
3. महिला उ0नि0 रीता मौर्या
4. महिला आरक्षी नाजिया परमीन

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट