शारदीय नवरात्र की नवमी को बाबा ब्रह्म देव स्थान पर किया गया विशाल भंडारे का आयोज

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)प्रतापगढ़ । माँ शक्ति की उपासना नवमी पर रविवार को विजय बंजारा रेस्टोरेंट और विजय कॉन्वेंट स्कूल नया पुरवा खजुरी के सौजन्य से बाबा ब्रह्मदेव का विशाल भंडारा आयोजित किया गया और भंडारों में बड़ी संख्या में श्रद्घालु उमड़े। श्रद्घालुओं द्वारा अपने-अपने घरों पर कन्या पूजन किया गया। कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोज कराया गया। नया पुरवा विजय कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशा तिवारी एवं विजय एजेंसी और विजय बंजारा रेस्टोरेंट के प्रबंधक जय कौशल ने घर पर नन्हीं- नन्ही कन्याओं के चरण धो पूजन कर आशीर्वाद लिया।बाबा ब्रह्मदेव के दरबार में शाम चार बजे से देर रात तक भंडारा प्रसादी वितरण हुआ। विजय बंजारा रेस्टोरेंट और विजय कॉन्वेंट स्कूल के बिल्कुल समीप होने के नाते समाजसेवी जय कौशल के संयोजन और समाजसेवी अनिल शुक्ला राजा के मार्गदर्शन में वहाँ स्थित बाबा ब्रह्मदेव के दरबार में पहली बार जय कौशल के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शाम चार बजे से शुरू हुए भंडारे में शाम आठ बजे तक हजारों के करीब श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।नवरात्रि के अंतिम दिन रविवार को बाबा ब्रह्मदेव के दरबार में करीब पाँच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।सुबह से देर शाम तक बाबा ब्रह्मदेव के दरबार में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उपरोक्त शुभ अवसर पर बाबा के सहयोग में अमर तिवारी, योगेंद्र त्रिपाठी, विजय मिश्र(बॉबी), बब्बू यादव, किशोर पारिख, पप्पू जायसवाल आदि भक्तगण उपस्थित रहे l

रिपोर्टर राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश