परतावल(उ०प्र०)चौकी इंचार्ज ने किया वाहनों का सघन चेकिंग,काटे दर्जनों गाड़ियों के चालान

 

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)परतावल चौकी इंचार्ज जयशंकर मिश्रा ने परतावल चौक व बाजार में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बारह गाड़ियों का चालान किया गया, और बारह गाडियों से 17,500 रुपये समन शुल्क वसूला गया। वाहन चालकों से खड़ी बाइकों की भी सघन तलाशी ली गई। वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी गाड़ियों को लाक कर के बाजार में जाएं और हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं और बिना गाड़ी लाक किये बाजार में ना जाए।इस दौरान परतावल चौकी इंचार्ज जयशंकर मिश्रा व समस्त स्टॉप मौजूद रहे!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य परतावल उत्तर प्रदेश