*सहारनपुर विद्युत विभाग का बड़ा घोटाला*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) सहारनपुर विद्युत चोरी को लेकर आम जनता का हो रहा हायउत्पीड़नउत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी विजिलेंस टीम बनाई है जोकि कभी भी कहीं भी जाकर कर सकती है चेकिंग ना तो उसमें महिलाओं का ध्यान रखा जाता है ना ही बुजुर्गों का ऐसा ही एक मामला सहारनपुर मोहल्ला खबरपुरा दर्पण बिजली घर के अंतर्गत एक उपभोक्ता के ऊपर 40,000 से भी ऊपर विद्युत चोरी के आरोप में रसीद काट दी गई थी प्रार्थी हर जगह अधिकारियों के पास घूम रहा है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है मामला यह है अधिकारी इस विषय में ध्यान नहीं देते हैं

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य सहारनपुर उत्तर प्रदेश