पीपीगंज(उ०प्र०)में एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारा गोली युवक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल झझवा में स्थिति क्रिस्तूराजा स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली हालत गम्भीरमिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड नम्बर ग्यारह का निवासी सन्दीप अग्रहरी पुत्र दीपचंन्द्र अग्रहरी ।उसके पिता का बक्सा बेचने वगेह चूल्हा बनाने का था व्यवसाय सदीप अपने पिता के साथ दुकान पर काम करता था।वह क्रिस्तूराजा स्कूल के पास फोन पर बात कर रहा था उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार दिया और स्थानीय लोग पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे।उसे नजदीक के अस्पताल में ले गये जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।स्थानीय पुलिस मौके पर पंहुच कर मामलों की जार्च कर रही है!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य पीपीगंज उत्तर प्रदेश