उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर।
अखंड भारत का निर्माण कर देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद किया गया।अंबेडकर नगर के टांडा शहर के फत्तूपट्टी कस्बे में स्थित विद्यालय आदर्श जनता इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने पटेल की जयंती पर उनके छायाचित्र के समक्ष अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री रामतीर्थ विश्वकर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य श्री देवी प्रसाद विश्वकर्मा,आदर्श इंग्लिश एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री तनवीरूल मक्की, लिपिक रमेश चंद्र वर्मा व सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताया। प्रधानाचार्य श्री राम तीर्थ विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 से उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.