*बारां जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां. राजस्थान के बारां जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अंता जा रहें बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत

घटना जिले के अंता थाना क्षेत्र के भोज्याखेडा गांव पास की है. जानकारी के अनुसार रविवार रात अंता की ओर से तेजी से आ रही कार ने भोज्याखेडी से अंता जा रहें बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे. घटना मे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने किया कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज  के लिए अंता चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार को जप्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां