*बारां जिले में एक युवक के खाते से 20 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है. युवक ने तुरंत इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां. राजस्थान के बारां जिले में एक युवक के खाते से 20 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है. युवक ने तुरंत इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था, लेकिन एटीएम मशीन से निकाली गई रकम उस समय नहीं निकली, लेकिन कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर खाते से 20 हजार रुपए निकालने का मैसेज आ गया. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस ने मामले की कार्रवाई की मांग की है.

एटीएम बूथ से बाहर निकलने के बाद युवक के खाते से उड़े 20 हजार रुपए

घटना जिले के तेल फैक्ट्री स्थित एटीएम के पास की है. जानकारी के मुताबिक युवक पर रुपए निकलवाने गया था. इस दौरान वहां पर दो युवक पहले से ही मौजूद थे. एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर ट्रांजेक्शन केंसिल कर युवक बाहर निकल गया, लेकिन जैसे ही वह दूसरे एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचा, तभी उसके मोबाइल पर 20 हजार रुपए विड्रॉल होने का मैसेज आ गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
20 हजार रुपए विड्रॉल होने का मैसेज देखकर युवक के होश उड़ गए. इस पर वह उसी एटीएम पर पहुंचा, जहां पर उसने ट्रांजेक्शन केंसिल किया था. युवक ने तुरंत पास में लगे एक सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी. ऐसा लगा कि दोनों युवकों ने एटीएम को हैक किया था और दोनों युवक करीब एक मिनट बाद ही जल्द से एटीएम से बाहर निकल गए थे. वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां