उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर । राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजन के तत्वावधान मे आज लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी । महाविद्यालय के प्राचार्य डा विष्णुचन्द्र त्रिपाठी सहित सभी प्राध्यापको ने सरदार जी के चित्र पर माल्यार्पणकर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर प्राचार्य जी ने देश की एकता की शपथ भी दिलायी। प्राचार्य डा त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन मे कृतित्व और ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल जी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए बहुत कुछ किया । वे विचार के धनी थे और कठिन निर्णय लेने मे तनिक भी देर नही करते थे । वे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे । आजादी के बाद भी देश को एक सूत्र मे पिरोने मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाल सन्तोष पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर डाल मयानन्द उउपाध्याय डा अवधेश द्विवेदी डा आर पी ओझा डा श्याम सुन्दर उपाध्याय डा आशीष शुक्ला डा अजय मिश्र डा सुधाकर शुक्ला सहित लोग उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.