बांदा और कर्वी के बीच फुटबाल मैच का शानदार हुआ मुकाबला

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- रविवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बांदा और कर्वी के बीच फुटबाल मैच का शानदार मुकाबला शुरू हुआ। जिसमे कर्वी टीम के कैप्टन संदीप विष्वकर्मा, चैतन्य सिंह, अवनीष, सोहन रैकवार ने शानदार 3 गोल किये। बांदा की ओर से अमन ने 1 गोल किया। कर्वी टीम ने 2-0 से यह मैच जीत लिया। भाजपा नेता समाजसेवी पंकज अग्रवाल, सपा नेता जयषंकर मिश्र ने सभी खिलाडियो का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर राजेष पाण्डेय, डा0 मोसिन अली, बॉलीबाल टीम के हर्षित मौर्या, संतोष यादव, रेफरी रहे। बाद मे विजयी टीम को लोक निर्माण विभाग के बाबू अनिल वर्मा, सहायक वरिष्ठ कोषाधिकारी अवधेष प्रताप सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने टीम को पुरस्कार वितरित किया। क्षेत्राधिकारी क्रीडाधिकारी अजय सेठी, वरिष्ठ पत्रकार राकेष चौधरी, षिक्षक सर्वजीत सिंह, संतोष यादव ने विजयी प्रतिभागियो को बधाई दी है। दोनो टीमो मे 14-14 खिलाडियो ने हिस्सा लिया। इस मौके पर खिलाडी आदित्य, ओमप्रकाष सिंह पटेल, उत्कर्ष, आदित्य, सार्थक, वैभव, गौरव, आर्यन, आषुतोष, षिवम, दीपक, जितेन्द्र सिंह के अलावा अन्य खिलाडी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट