अवैध मादक पदार्थ 23 किलो अफीम डोडा चूरा सहित एक तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों आदि की रोकथाम को लेकर श्रीमान एसपी साहब द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आधार पर एक कमांडर जीप से 23 किलो अफीम का डोडा चूरा सहित एक तस्कर गिरफतार पुलिस अधीक्षक बारा डॉ. रवि द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपर विजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद मय जाप्ता श्री सन्तोष कुमार हैड कानि0 1044, श्री आसुराम कानि0 802, श्री सुभाष कानि0 37, श्री महेन्द्र सिह कानि0 1123, श्री सौरभसिह कानि0 153 ने दौराने गस्त अकलेरा की तरफ से एक जीप कमाण्डर को उसका चालक चलाकर लाता हुआ नजर आया जो पुलिस जीप व जाप्ता को देखकर पेट्रोल पम्प के पास से रतनपुरा चोराहा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर जीप को उतारकर जीप को भगाकर ले जाने लगा, जिस पर शक होने से उक्त जीप का मन थानाधिकारी द्वारा मय जीप जाप्ता के उक्त जीप का पीछा किया पीछा करते हुए मन थानाधिकारी मय जीप जाप्ता द्वारा कमाण्डर जीप को केलखेडी पुलिया के पास बाईपास रोड छीपाबडोद पर सरकारी जीप को आगे लगाकर बामुश्किल रोककर कमाण्डर जीप के चालक बृजराज पुत्र गोरधन जाति खाती उम्र 42 साल निवासी खरखडा रामलोथान थाना मोठपुर जिला बारां के कब्जे से जीप कमाण्डर मे रखे अवैध मादक पदार्थ 23 किग्रा0 डोडा चूरा इलैक्ट्रोनिक तराजू सहित बरामद कर प्रकरण संख्या 417/2020 धारा 8/15 NDPS ACT मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री राजपाल सिंह उ0नि0 थानाधिकारी के सिपुर्द किया गया । *नाम मुलजिम* बृजराज पुत्र गोरधन जाति खाती उम्र 42 साल निवासी खरखडा रामलोथान थाना मोठपुर जिला बारां थाना टीम में यह रहे मौजूद
1. रामस्वरुप उ0नि0 थानाधिकारी 2. श्री सन्तोष कुमार हैडकानि0 1044
3. श्री सुभाष कानि0 37
4. श्री आशूराम कानि0 802
5. श्री सौरभ सिंह कानि0 153
6. महेन्द्र कानि0 1123
7. श्री आनन्द कानि0 1231 थानाधिकारी पुलिस थाना छीपाबडौद।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद