समाजवादी पार्टी कार्यालय पर 19दिसंबर को होने वाले धरना के लिए विशेष बैठक की गईं

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक विषेश बैठक नि जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्यता मे सम्पन्न हुआ जिसमें नि जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के हर जिलामुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया है जिस तरह आज भाजपा सरकार देश व प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो गई है किसानों की समस्या के साथ साथ बेरोजगारी मंहगाई एवं बालिकाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म व हत्या व्यापारियों मजदूरो छात्र के साथ हो रहे उत्पीड़न से सभी लोग पीडित है करोड़ों शिक्षित नौजवान रोजीरोटी के आभाव मे मारे मारे घूम रहे है वहीं भाजपा सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल लाकर देश और समाज को बाटने की साजिश की है इस बिल से समाज मे तनाव और आक्रोश व्याप्त हो गया है यह भाजपा सरकार के आम जनता को भ्रमित करने की राजनीति का हिस्सा है ताकि जनता का ध्यान मूल मुद्दों और मंदी से भटकाया जा सके लेकिन समाजवादी पार्टी इनके इस अत्याचार के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती थी और आगे भी करती रहेंगी इसलिए समाजवादी के नेतृत्व ने मंन्सा जताया की 19 दिसंबर को जिलामुख्यालय पर धरना दिया जायेगा यह लडाई आम जनमानस की है ऐसी स्थिति मे समाजवादी साथियों से उम्मीद है की इस होने वाले धरना को शहर से लेकर गांव तक लोगों बताये और धरना अधिक समय अधिक सख्या मे आकर धरना को सफल बनायें जिससे सरकार चेत जाये वहीं पूर्व विधायक जगदीश नरायन राय ने कहा आज देश जिस तरह भाजपा सरकार मे आम जनमानस डरीं और सहमी है जैसे लगता अग्रेंजी हुकूमत चल रहा है आम लोगों को अपनी सही बात भी कहना मुस्किल हो गया है वहीं पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि आज सरकार जिस तरह देश के संविधान को खत्म करना चाहती है और देश को हर समय हिन्दू मुस्लिम समाज को आपस मे लडाकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है लेकिन उनके हम समाजवादी लोग उनके इस राजनीति को चलने नहीं देगे बैठक मे मुख्य रूप से जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव पूर्व विधायक श्रद्धा यादव डॉ अवधनाथ पाल यसवंता यादव राजनाथ यादव श्याम बहादुर पाल शकील अहमद सोचनराम विश्वक्रमा नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी सरवन जयसवाल अनवारुल हक रूक्सार अहमद डॉ लक्ष्मी कान्त यादव अमित यादव सै आरिफ केशजीत यादव रमापति यादव नन्दलाल यादव पूनम मौर्या रामजतन यादव सुरेश यादव कमला यादव डॉ सरफराज राकेश पटेल संघर्ष यादव कमला यादव साहनी रिजवान हैदर डॉ शमीम रामजश यादव आदि संन्चालन नि जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर