*ब्लॉक स्तरीय गठित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक समपन्न।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद:सोमवार को दोपहर बाद पंचायत समिति सभागार में श्रीमान आयुक्त महोदय मिड-डे-मील के आदेशानुसार ब्लॉक स्तर पर गठित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक संचालन कर्ता रतन सोनी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक सीबीईओ एवं नोडल प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह जी हाड़ा द्वारा की गयी।समग्र शिक्षा आर.पी. सूर्यप्रकाश शर्मा नें ब्लॉक से आये सदस्यों एवं प्रधानाचार्यो,पीईईओ को बैठक के एजेंडे से रूबरू कराया गया तथा बिंदुवार बैठक में समीक्षा की गयीं।अध्यक्षता कर रहे सीबीईओ हाड़ा नें विद्यालयों में निश्चित समय पर खाद्यान्न पहुंचनें, अन्नपूर्णा दूध योजना के अंतर्गत दूध की उपलब्धता एवं गुणवत्ता पर चर्चा,मिड-डे-मील अंतर्गत विद्यालयो द्वारा नियमित एसएमएस किये जाने,समस्त विद्यार्थियों के आधार बनवाये जानें तथा गलतियों को सुधार कर अपडेट करनें,रसोई घर निर्माण, शाला स्वास्थ्य अंतर्गत माइको न्यूट्रिएंट एवं किचन गार्डन आदि पर बेठक में सदस्यों के सहयोग से विस्तार से चर्चा की गयीं।सीबीईओ हाड़ा नें कहा कि कोई भी योजना हो उसकी समय पर ईमानदारी से निरीक्षण,मोनिटरिंग कर समीक्षा भी की जानी चाहिए जिससे उसके उपयोगी होनें के प्रमाण मिल सके और हमें कमी दिखे तो सुधार के अवसर भी मिल सकेगें।सभी पीईईओ अपने अधीनस्थ विद्यालयों में समय समय पर विभागीय दिशानिर्देश के अनुसार निरीक्षण कर सुझाव ओर रिपोर्ट भी समय-समय पर प्रेषित करते रहे जिससे सभी गतिविधियों की उपलब्धि के बारे में सही जानकारी मिल सकें।अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी हाड़ा नें बैठक में आये समस्त सदस्यों का आभार जता बेठक समाप्त करनें की घोषणा की गयीं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद