उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन मे अपराध पर अंकुश लगाने हेत अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अजीत कुमार सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 03.11.2020 को ग्राम पड़री से अभियुक्त 1. अरुण कुमार पुत्र शिवकुमार 2. पुरुषोत्तम वर्मा पुत्र जगन्नाथ 3. बुद्धविलास वर्मा पुत्र बबलू वर्मा निवासीगण चकला गुरुबाबाब 4. लवलेश आरख पुत्र मईयादीन 5. राजकिशोर कोरी पुत्र रामअवतार निवासीगण पडरी थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 6370/- रुपये व जामातलाशी 920/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*बरामदगीः-*
1.मालफड़ 6370/- रुपये
2.जामातलाशी 920/- रुपये
3. 52 अदद ताश पत्ते
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. अजीत कुमार सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर
2. आरक्षी शिवनरेश द्विवेदी
3. आरक्षी मंयक तिवारी
4. आरक्षी रणवीर सिंह
5. आरक्षी सुशील
6. आरक्षी अभिषेक सिंह
7. आरक्षी उमेश कुमार
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.