उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
आज दिनांक 5 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद अंबेडकर नगर के तत्वाधान में जिला मुख्यायुक्त श्रीमती डॉ तारा वर्मा एवं बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के अध्यक्ष श्री नौशाद अली सिद्दीकी के निर्देशन में ज्ञानदीप एकाडमी इंटर कॉलेज खैरपुर एनटीपीसी टांडा में “मिशन शक्ति”और “पराली ना जलाओ” जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञानदीप एकेडमी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं एवं बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट गाइड द्वारा वाजिदपुर गांव में लोगों को ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं, बच्चियों आदि को जागरूक करने का कार्य किया गया तथा ‘पराली ना जलाओ’ अभियान के तहत गांव के लोगों को पराली को ना जलाने एवं उससे हानि और लाभ के बारे में जानकारी दी गई। रैली को विद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश चंद्र मौर्य और प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन बाला के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का संचालन बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट मास्टर श्री मोहम्मद आरिफ खान जिला समन्वयक (आईटी)के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एडवांस गाइड कैप्टन श्रद्धा शर्मा, बादल विश्वकर्मा तथा विद्यालय के स्काउट मास्टर हिमांशु मौर्य एवं अन्य अध्यापक अतुल मौर्य, राम अशीष, अमित आध्यापिका श्रीमती ज्ञानमती आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.