लहसुन बेचने आए ट्रैक्टरों से लगा 2 किलोमीटर तक जाम भारी मशक्कत के बाद छिपाबड़ोद पुलिस ने हटवाया जाम

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ौद राजस्थान की प्रथम एवं विशेष दर्जा प्राप्त पहचान रखने वाली लहसुन मंडी छिपाबड़ोद जो राजस्थान में प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी ही नहीं बल्कि एक ऐसी मंडी जहां मंडी प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है लहसुन मंडी में लहसुन बेचने आए किसानों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा लगा लहसुन मंडी से 2 किलोमीटर तक का जाम लहसुन मंडी लहसुन तुलाई के बाद निकले ट्रैक्टर ट्रॉली कथा दूसरे दिन के लिए चंद बेचने के लिए लहसुन मंडी में आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलीयों का नेशनल हाईवे 90 पर लहसुन मंडी से लेकर डोलम चौराहा होता हुआ खेलखेड़ी बाईपास रोड तक तथा हरनावदा चौराहे से छबड़ा रोड पर और लहसुन मंडी से गुलखेड़ी की ओर लगा लंबा जाम जिसमें कई दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों को घंटो तक करना पड़ा समस्याओं का सामना लेकिन छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में समस्याओं के समाधान को लेकर नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण कस्बेवासियों एवं राहगीरों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना डोलम चौराहे पर लंबे जाम को छिपाबड़ोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया तो वहीं दूसरी ओर डोलम चौराहे से खेलखेड़ी की ओर जाने के लिए रोड पर राहगीरों एवं दोपहिया दोपहिया वाहनों को चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा छिपाबड़ोद से कवाई सालपुरा बारां के जाने के लिए लोगों को या तो 15 से 30 किलोमीटर का सफर तय करके छीपाबड़ौद से छबड़ा की ओर निकलते हुए बारां के लिए रवाना हुए वहीं दूसरी ओर आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाने वाले लोगों को छिपाबड़ोद डोलम चौराहे से कच्चा रास्ता नलखेड़ी आदि होते हुए अपने मुकाम पर पहुंचने के लिए प्रयास किए जबकि छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में लहसुन बेच कर जाने वाले किसानों के लिए और लहसुन बेचने आने वाले किसानों के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए एक गेट अभी तक अभी चालू नहीं करवाया गया या तो राजस्थान के प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी प्रशासन की लापरवाही या फिर ठेकेदार की लापरवाही के चलते छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र की आम पब्लिक को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में गुरुवार को करीबन 600 से 650 के बीच में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर माल बेचने आए छिपाबड़ोद लहसुन मंडी कर्मचारियों द्वारा जानकारी में सामने आया है कि छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में 600 से ऊपर किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली ओं से लहसन बेचने आए जिन का भाव आज 4000 से लेकर ₹10500 प्रति क्विंटल तक रहा गुरुवार को छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में 5000 के लगभग कट्टियों की आवक रही जबकि मंडी प्रशासन छिपाबड़ोद लहसुन मंडी से सरकार द्वारा मोटी कमाई कर रही है लेकिन इसका खामियाजा भी यहां के आसपास के कस्बा क्षेत्र के वासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि आए दिन लगता है जाम के हालात को देखते हुए कस्बे वासियों और आम पब्लिक को अपना रास्ता बदलना पड़ता है लेकिन मंडी प्रशासन और कोई ध्यान नहीं दे रही है आपातकालीन इमरजेंसी सेवाएं वाले जाम में जाते हैं इस दौरान गंभीर बीमारी एवं कई बीमार व्यक्तियों को जाम में फंस जाते हैं। छिपाबड़ोद पुलिस टीम द्वारा भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया जबकि लहसुन मंडी में लगे सुरक्षा गार्ड अपनी कोई जिम्मेदारियां नहीं समझते हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद