स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का भुगतान समय से कराया जाए-डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में आईसीडीएस सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के संबंध में एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि 9 नवंबर 2020 से सूखा खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है उसी व्यवस्था के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करले प्रत्येक ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न उठाया जाएगा जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा खाद्यान्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा जाना है उन्होंने डीसी एनआरएलएम तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि पहले कोटेदार को स्वयं सहायता समूह से जोड़े इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को मैप के आधार पर वितरण सुनिश्चित कराएं इसके लिए विभागीय बैठक भी कर ली जाए वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए जो शासन से गाइडलाइन प्राप्त हुई है उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश जारी कर दें ताकि समय से खाद्यान्न का उठान करके वितरण सुनिश्चित कराएं उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि अगर खाद्यान्न कम पड़ रहा है तो उसके लिए मांग कर लिया जाए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि मैपिंग अच्छी तरह से किया जाए ताकि वितरण में कोई समस्या न हो और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का भुगतान समय से कराया जाए जो वस्तुएं बाजार से क्रय किया जाए उसकी गुणवत्ता की जांच कमेटी जो नामित की गई है उससे कराया जाए जो शासन से दर निर्धारित की गई है उसी के अनुसार खरीद कराया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास ने मनोज कुमार बताया कि उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूह खाद्यान्न का उठान करके आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराएंगे और यह वितरण मैपिंग के आधार पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनपद में 959 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें से शहर में 76 केंद्र संचालित है ग्रामीण क्षेत्र में 410 उचित दर विक्रेताओं की दुकानें हैं 6 माह से 3 वर्ष तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा किशोरियों व अति कुपोषित बच्चों को लाभान्वित कराया जाएगा। ग्रामों में वस्तुओं का क्रय स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा तथा शहर में परियोजना के माध्यम से क्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। मिल्क पाउडर व देसी घी त्रैमासिक वितरण दुग्ध विकास द्वारा कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो शासन से संबंधित विभागों को गाइडलाइन जारी की गई है उसी के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें ताकि कोई समस्या न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी करबी पी डी विश्वकर्मा, पहाड़ी महेंद्र कुमार, रामनगर वीरेंद्र कुशवाहा, मानिकपुर सीमांत श्रीवास्तव, शहर बी एल गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट