2 गज की दूरी लहसुन मंडी में नहीं है जरूरी लहसुन मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां नहीं हो रही कोविड-19 की पालना

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद राजस्थान में प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी में कोविड-19 की उड़ाई जा रही धज्जियां राजस्थान की प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी नेशनल हाईवे 90 ग्राम पंचायत पछाड़ के हरनावदा जागीर में स्थित लहसुन मंडी में किसानों से लेकर व्यापारी और व्यापारियों के कर्मचारी समेत मंडी प्रशासन भी कोविड-19 की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। लहसुन मंडी में शुक्रवार को लहसुन तुलाई के लिए करीबन 700 के लगभग ट्रैक्टर ट्रॉली लहसुन मंडी में लहसुन बेचने के लिए आए गौरतलब है कि 700 ट्रैक्टर टोलियों के साथ लगभग तीन से चार हजार किसान भाई लहसुन मंडी में आए वही तकरीबन लहसुन मंडी में व्यापारी कर्मचारी और मंडी प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था गार्ड सभी कोविड-19 की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लहसुन मंडी में प्रथम बोली के समय दर्जनों व्यापारियों और व्यापारीयों के स्टाफ के साथ साथ सैकड़ों किसान भाई एक झुंड में कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक झुंड में डाक बोली लगाते हुए चल रहे थे। कोविड-19 की धज्जियां उड़ाने वालों को नहीं है किसी भी प्रकार का कोई खौफ जबकि कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी बीमारी की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं और सैकड़ों लोग कोविड-19 की चपेट में आने से अपनी जान भी गंवा चुके हैं लेकिन कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी महामारी का राजस्थान की प्रथम और विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी में कोई खौफ नहीं है ना ही कोई मंडी प्रशासन की तरफ से कोविड-19 को लेकर कोई सुझाव या कोई बोर्ड चस्पा या दीवार स्लोगन तैयार नहीं है छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में देखने को मिल रही है। लहसुन मंडी मेन कार्यालय से लेकर व्यापारियों के कांटों पर किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली ऊपर किसान भाई मंडी व्यापारी और मंडी स्टाफ एक दूसरे से चिपक कर लगे रहते हैं कामकाज में वही मंडी में 2 गज की दूरी नहीं है। जरूरी।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद