उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर छात्र नेता मासूम खान व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सादिक ने लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर ग्राम मुर्की स्थित सपा कार्यालय पर खुशी मनाई तथा छात्र संघ चुनाव की महत्ता को समझाते हुए इसमें छात्रों के अग्रणी भाग लेने तथा छात्र हित को समझाते हुए कहा कि छात्र संघ पूरे विश्व में सिर्फ भारत में है जो कि भारतीय छात्रों को सक्रिय राजनीति में भाग लेना तथा समस्याओं का समाधान निकालना व समाज सेवा हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना एक स्वस्थ व मजबूत लोकतांत्रिक देश की निशानी है जो देश के विकास में व समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। छात्र संघ में होने वाली हिंसा कि कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि हमें राजनीति में हिंसात्मक दृष्टि को त्यागना चाहिए तथा एक शिक्षित वा सुसज्जित समाज की स्थापना करनी चाहिए। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे जिनमें अरसलान खान,रेहान खान, अज़ीम खान, हरीश, गोपी, आदि
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.