*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अंशुमान सिंह मिले*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कानपुर महानगर में आयोजित राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से जनपद उन्नाव के अंशुमान सिंह ने मुलाकात की व  अपने द्वारा उद्यमिता व नवाचार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। अंशुमान के कार्यों को देखते हुए रावत ने अपनी स्नेहिल शुभकामनाएं अंशुमान को दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में अंशुमान को  उद्यमिता व नवाचार  के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की वजह से कई राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के सम्मानों  से नवाजा जा चुका है । कुछ दिनों पूर्व ही अंशुमान ने उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान प्राप्त कर  जनपद का नाम रोशन किया है।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर