*उत्कर्ष के खेल से सुपीरियर ने जीता मैच*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।केसीए से मान्यता प्राप्त विनर्स क्लब की पुष्पा देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में सुपीरियर  स्पोर्ट्स एकेडमी ने यूनिक क्लब को 7 विकेट से मात दी।जीत में सुपीरियर के उत्कर्ष मौर्या ने 68 रन की पारी खेली।पलिका मैदान पर खेले गए मैच में यूनिक क्लब ने 26.4 ओवर में 115 रन बनाए। इसमें मो. रहमान ने 30 व अनुज ने 21 रन बनाए, जबकि धनंजय, मो.फरहान खान ने 3-3 व उत्कर्ष मौर्या ने 2 को आउट किया।जवाब में सुपीरियर ्प्रिरट स्पोर्ट्स एकेडमी ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीता।जीत में उत्कर्ष मौर्या ने 10 चौकों व 2 छक्कों के साथ 68 रन व रवि कुमार ने 28 रन की पारी खेली,जबकि शिखर सोनकर ने 2 को आउट किया।इस मौके पर काली शंकर बाजपेई, रीतेश जैन व प्रेम बाजपेई,हिमांशु प्रधान,वीपी सिंह,केके मिश्रा, मो.कासिम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर