उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 16 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कोतवाली जौनपुर पर जनपद में आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ बैठक की। शहर में अमन चैन कैसे बना रहे इस पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हमेशा से आपसी सौहार्द कायम रहा है आगे भी यह बरकरार रहेगा। सामाजिक संगठन के लोगो ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अस्वस्थ किया कि जनपद में कोई एैसी अप्रिय घटना नही होगी जिससे जनपद का सौहार्द खराब हो।
बैठक में लोगो के द्वारा शिकायत की गयी कि भगत सिंह पार्क के पास नगरपालिका के द्वारा कुड़ा इकटठा किया जाता है जिससे मोहल्लें में दुर्गन्ध की समस्या उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने अधि. अधि जौनपुर को निर्देशित किया कि शहर में आनें वाले कुडों को सीधें कुल्हनामंऊ डम्पिंग स्टेशन पर भेजवायें तथा कूड़ा कलेक्शन के लिए नयी जगह चिन्हित करके अवगत कराये। इस दौरान लोगों ने चाइनिज मांझा से हो रही दुर्घटनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने कोतवाल को निर्देशित करते हुए कहा कि चायनिज मांझा बेचने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे।
इस अवसर असलम शेर खान, कमाल आजमी, पूर्व शहर कांग्रेश अध्यक्ष सै0 परवेज हसन, अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी, अरशद कुरैशी सरफराज हुसैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर —–
You must be logged in to post a comment.