अयोध्या में दीपोत्सव के लिए सूचना विभाग ने जारी की मीडिया एडवाइजरी।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।

दीपोत्सव के लिए सूचना विभाग ने जारी की मीडिया एडवाइजरी, कार्यक्रम कवरेज के लिए अयोध्या जिला प्रशासन से लेना होगा प्रवेश पास, प्रवेश पास के साथ मीडिया संस्थान का आई कार्ड,

लखनऊ से अयोध्या के लिए आने वाले पत्रकारों को पर्यटन भवन लखनऊ से मिलेगी दो बसे,

पत्रकारों को मास्क अनिवार्य, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओबी लगाई जाएगी सरयू के पुराने पुल पर,रामकथा संग्रहालय में बनाया जाएगा मीडिया कंट्रोल रूम,

मीडिया कंट्रोल रूम में खाने-पीने से लेकर इंटरनेट की भी व्यवस्था, सरयू आरती की कवरेज के लिए सरयू में लगाई जा रही है 20 नाव,प्रत्येक नाव में अधिकतम एक टीम रहेगी। इसमें एक फोटोग्राफर एक वीडियोग्राफर कर सकेंगे कवरेज,

जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थल पर ही रहना होगा पत्रकारों को, जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन कराएगा कोविड -19 टेस्ट, लक्षण देखने के बाद कराएगा टेस्ट।

रिपोर्ट -पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।