राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हैं अवैध मादक पदार्थ 33 किग्रा0 अफीम डोडा चूरा सहित एक तस्कर गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा डॉ. रवि द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपर विजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद मय जाप्ता श्री सन्तोष कुमार हैड कानि0 1044, श्री मुकेश कानिo 1034, श्री राहुल कानि० ने दौराने गस्त काजलिया रोड़ कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल MP 31 MC 7752 पर अवैध मादक पदार्थ 33 किलोग्राम अफ़ीम डोडा चूरा की तस्करी करते मुलज़िम रंगलाल गुर्जर पुत्र गंगाराम गुर्जर उम्र 50 साल निवासी गोरस थाना कदाल ज़िला श्योपुर मध्यप्रदेश को गिरफ़्तार कर प्रकरण दर्ज किया जाकर मादक पदार्थ अफ़ीम डोडा चूरा की ख़रीद फ़रोख़्त ,परिवहन और तस्करी मे संलिप्त अन्य गिरोह व सदस्यों के बारे मे गहन अनुसंधान जारी हैंl *नाम मुलजिम* रंगलाल गुर्जर पुत्र गंगाराम गुर्जर उम्र 50 साल निवासी गोरस थाना कदाल ज़िला श्योपुर मध्यप्रदेश *थाना टीम* 1. रामस्वरुप मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी सन्तोष कुमार हैडकानि.1044 मुकेश कानि. 1034 राहुल कुमार कानि.639 विक्रम कानि. 232
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.