राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद गुर्जर आरक्षण आंदोलन की महापंचायत एवं महापड़ाव 9 नवंबर को रखा जाएगा जिसको लेकर छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र की दोनों तहसील के गुर्जर समाज के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया गया है कि छीपाबड़ौद ओर छबड़ा तहसील क्षेत्र के गुर्जर समाज आरक्षण को लेकर महापंचायत एवं महापड़ाव 9 नवंबर सोमवार को सुबह 11:00 बजे धरनावदा चौराहों पर रखा गया है देव सेना के जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर तहसील अध्यक्ष कमल मोरेला में जानकारी देते हुए बताया गया है कि नो नवंबर सोमवार को 11:00 बजे बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की महापंचायत एवं महापड़ाव रखा जाएगा छीपाबडौद छबड़ा के गुर्जर समाज की आरक्षण की महापंचायत व महापड़ाव 9 नवम्बर सोमवार को सुबह 11 बजे धरनावदा चौराहा पर रखा गया है।देवसेना जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर व तहसील अध्यक्ष कमल मोरेला ने बताया कि जैसा कि पूरे राजस्थान को विदित है की गुर्जर समाज को आरक्षण के लिए संघर्ष करते करते 2007 से 2020 तक 13 वर्षो का समय व्यतीत हो गया परन्तु अभी तक समाज को अपना अधिकार प्राप्त नही हो पाया है।अतः MBC में 5%आरक्षण को 9वी अनुसूची में जुड़वाने व पूर्व भर्तियों के बैक लॉग भरवाने के सम्बंध में राजस्थान सरकार के खिलाफ छबड़ा में आरक्षण हेतु गुर्जर महापंचायत व महापड़ाव का आयोजन रखा गया है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामकल्याण गुर्जर (चेयरमेन साहब) ने क्षेत्र के गुर्जर समाज के गांव गांव ढाणी ढाणी से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आंदोलन को सफल बनानें हेतु निवेदन किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.