उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय और प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं बी0 पी 0 स्काउट दल स्वतंत्र के अध्यक्ष श्री नौशाद अली सिद्दीकी के निर्देशन में आज भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस ( ध्वज दिवस) पर आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रात: काल में सर्व धर्म प्रार्थना, तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम, और रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मूल्यांकन विद्यालय के कला अध्यापक श्री सैयद अफताब आलम द्वारा पोस्टर और एडवांस गाइड कैप्टन सुश्री श्रद्धा शर्मा द्वारा रंगोली का किया गया। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय तहसीलदार श्री संतोष कुमार ओझा , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप कुमार सिंह सर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम तीर्थ विश्वकर्मा सर उपस्थित रहकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया स्काउट गाइड को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया।जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि साहू, द्वितीय स्थान निशा मौर्या एवं तृतीय स्थान अबू तलहा ने तथा पोस्टर प्रतियोगता में प्रथम स्थान अब्दुल कय्यूम, द्वितीय स्थान कोनल गुप्ता और तृतीय स्थान दुर्गा प्रसाद ने प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन बीपी स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट मास्टर श्री मोहम्मद आरिफ खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री अनीता शास्त्री , गिरिजा देवी हरदेव सिंह उ0 मा0 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशिकला सिंह , आदर्श इंग्लिश एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री तनवीर मक्की एडवांस गाइड कैप्टन श्रद्धा शर्मा, बादल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.