*➡️पड़ोसियों दुकानदार के विरोध करने पर मारपीट करने पर आमादा*

👇👇👇👇👇👇👇👇
* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़। श्रीराम चौराहा ट्रांसफार्मर के बगल जबरन गुंडई और दबंगई अपने दुकान के बगल पड़ोसी के दुकान के सामने नगर पालिका रोड पर मिट्टी गिरा कर अवैध कब्जा कर रहा है और पड़ोसी से लड़ाई करने पर उतारू है श्रीराम चौराहा ट्रांसफार्मर के बगल मनोरंजन डीटीएच नन्हे और उसका लड़का सैफ लड़ाई पर उतारू हैं मिट्टी के गिरने से सड़क पर लग रहा है जाम का सामना कर रहे लोग आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी शासन प्रशासन का नहीं रहा खौफ। भीड़-भाड़ इलाके होने के कारण लग रहा है भीषण जाम सबसे मजे की बात तो यह है कि श्री राम चौराहे पर पुलिस रहती है मौजूद नहीं खाली करवा रही है रोड।*

राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश