उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली!प्रदेश की सत्ता तो अवश्य बदली है लेकिन दबंगों की दबंगई अभी भी कायम है!यूपी में कानून व्यवस्था सख्त है यह दावा तो अवश्य किया जाता है,लेकिन यह दावा सिर्फ खोखले व हवा हवाई साबित हो रहें हैं!मौजूदा समय में दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है और दबंग हैं कि अपनी दबंगई पर बेखौफ कायम दिख रहे हैं और आय दिन दबंगों की दबंगई के किस्से सुनने व देखने को मिल रहे हैं!एक ऐसा ही मामला जनपद रायबरेली में प्रकाश में आया है,जहां पहले से ही रास्ते में घात लगाए बैठे दबंगों ने एक अधेड़ को गाली गलौच करते हुए पीट दिया जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है!जानकारी के मुताबिक पीड़ित अधेड़ राजेश तिवारी पुत्र स्व. राम स्वरूप तिवारी ने थाना भदोखर में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि वह बीते 3 नवंबर 2020 को सायं 7.00 बजे रायबरेली से अपने कार्य निपटाकर अपने घर कोरचंदामऊ थाना भदोखर जा रहा था कि तभी रास्ते में हनुमानगंज क्षेत्र में डीह थाना सीमा बोर्ड से 50 मीटर पूर्व भदोखर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चंद्रबक्श सिंह उर्फ चम्मा पुत्र गंगा सागर,अजय कुमार अग्रहरि पुत्र बाबूलाल,रिंकू सिंह पुत्र रंजीत सिंह,हरीलाल पुत्र भूषण निवासी भखरवारा,भदोखर व आजाद सिंह पुत्र अज्ञात निवासी लोधवारी थाना भदोखर तथा दो व्यक्ति अज्ञात रास्ते पर आये और गंदी गंदी गालियां देने लगे और इस दौरान मेरे मना करने पर लाठी,डंडों,हाकी व सरिया से जान से मारने की नीयत से मुझे बुरी तरह मारा!शोर मचाने पर बाजार व गांव के लोगों ने मुझे बताया व इस दौरान जाते- जाते उपरोक्त विपक्षियों ने ललकारते हुए कहा कि आज तो तू बच गया लेकिन जल्द ही तुम्हें मार देगें!दबंगों की पिटाई से पीड़ित राजेश तिवारी का सिर फूट गया है व दाहिने हांथ व पैर की हड्डी टूटी गई है!घटनास्थल पर गांव के लोगों द्वारा फोन करने पर 112 नंबर पुलिस आई थी व प्रार्थी के गंभीर रूप से घायल होने पर गांव वालों द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया था व प्रार्थी को एंबुलेंस से भेजकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया!पीड़ित की तहरीर पर संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है!जब इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक भदोखर से जानकारी लेनी चाही तो किसी कारणवश संपर्क स्थापित नहीं हो पाया!सूत्रों की मानें तो मामला पंजीकृत होने के बावजूद भी खबर लिखे जाने तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी!अब सोंचने व समझने वाली बात यह है कि आखिर क्या कारण है कि भदोखर पुलिस के हांथ संबंधित अभियुक्तों तक नहीं पहुंच सके!
रिपोर्ट निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.