*गुलखेड़ी में चोरों ने मचाया उत्पात महिला पर चाकुओं से किया वार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) गुलखेड़ी गांव में चोरों ने मचाया उत्पात 70 वर्षिय महिला पुष्पाबाई पत्नी रामगोपाल किराड़ के गाल पर धारदार हथियार से हमला कर लाखों रुपए की लूटपाट के साथ गांव में तिन चार घरों में घुसकर चोरों ने किया हाथ साफ परिजनों ने पुलिस को दी सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से डाक्टर ने महिला को जिला अस्पताल में रेफर किया जहां महिला के करिबन पंद्रह सत्तरह टांके लगे महिला पुष्पाबाई के पोत्र गोलू किराड़ ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि रविवार की रात को करिबन 1:30 बजे के लगभग की घटना है कि अज्ञात चोरों ने गुलखेड़ी गांव में लगभग चार मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है लेकिन सबसे ज्यादा अंजाम एक महिला को को धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर सत्तर साल कि महिला को चाकुओं से गोदकर महिला के पास रखे नगदी रुपए और कानों की सोने की गुट्टीयां मंगलसूत्र चांदी की तोड़ीया सोने का नाक का कांटा ले उड़े चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले मकान में सो रहे अन्य लोगों के कमरों की कुंदीया बाहर से लोक कर दी जिसके कारण कमरों में सो रहे अन्य लोग कमरों के बाहर नहीं निकल सके। महिला के पुत्र हंसराज किराड़ पुत्र रामगोपाल किराड़ ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से की तरफ से दिवारी के सहारे छत पर होकर अंदर मकान में घुसकर सबसे पहले मकान में दो गेट जिसमें से पिछले दरवाजे को खोलकर चोरों ने मचाया उत्पात जिसमें सबसे ज्यादा मेरी मां पुष्पाबाई पत्नी रामगोपाल किराड़ उम्र 70 साल के गाल पर धारदार हथियार से हमला कर नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण छीनकर ले गए।ओर पुष्पाबाई को घर में रखे बिस्तर रजाई गदेलों के अंदर खुश में लथपथ करके बिस्तरों से दबा गए बताया गया है कि चोरों ने घर में घटना को अंजाम देने से पहले आप पास मोहल्ले में सभी के मकानों की बाहर से कुंदीयां लगाकर फिर किराड़ के मकान में घटना को अंजाम दिया इससे पहले चोरों ने अन्य तिन चार घरों में घुसकर चोरों ने हाथ साफ किया *ऐन वक्त पर गांव के लोग चौथ माता के दर्शन कर लौट कर आए थे जिनकी वजह से भाग निकले चोर* उसी दौरान गांव के पड़ौसी महिला ओर पुरुष सुरेश बंटी मुकेश मनिष एवं अन्य महिला रात्रि को करिबन डैड़ पौने दो बजे के लगभग चौथ के दर्शन कर वापस लोटकर आऐ तो उन्होंने देखा कि हंसराज किराड़ के पिछे के गैट खुल रहे हैं और कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के जैसा महसूस किया जिसपर मनिष ने हंसराज किराड़ को आवाज लगाई जिसपर अंदर से निकल कर भागे चौरों ने भागते हुए मनिष के पत्थर मार गऐ जिससे कुछ मामुली चोटें आई। उसके बाद मोहल्ले में चिल्ला चोट के बाद गांव में हड़कंप मच गया और हंसराज किराड़ के मकान में अंदर घुसकर आसपास के पड़ौसियों ने देखा तो मकान में सो रहे अन्य लोगों के सभी के कमरों की कुंदीया बाहर से लगी हुई थी जिसकी कुंदियां खोलकर बाहर निकाला उसके बाद घर के लोगों ने देखा कि मां तबारी में सो रही थी जिसको धारदार हथियार से खुन में लथपथ करके बिस्तरों दबा गए और दो बड़े बक्सों को पुरी तरह बिखेर गए उसके बाद छीपाबड़ौद पुलिस को सूचना दी गई जिसपर स्थानीय पुलिस मय जाप्ता के मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर जांच शुरू की उसी दौरान महिला को प्राथमिक उपचार के लिए छीपाबड़ौद सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां घाव ज्यादा होने के कारण महिला पुष्पाबाई को जिला अस्पताल बारां रैफर किया गया जहां महिला वर्तमान में वही पर भर्ती हे

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*