राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के बम्बोरी फीडर से दिन में लाईट देने को लेकर ग्रामवासी नियाणा उदयपुरिया बम्बोरीघांटा गगचाना बल्लुखेड़ी आदि गांवों के लोगों ने उपखंड अधिकारी के नाम स्थानीय तहसीलदार पन्नालाल रैगर को ज्ञापन सौंपा गया किसान सुखदेव कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि बम्बोरी फीडर ग्रेड से बल्लुखेड़ी फीडर को दिन में बिजली देने की मांग को लेकर करिबन एक दर्जन गांवों नियाना उदयपुरिया बम्बोरीघांटा गगचाना बल्लुखेड़ी आदि गांवों के लोगों ने एक साथ होकर उपखंड अधिकारी के नाम स्थानीय तहसीलदार पन्नालाल रैगर को ज्ञापन सौंपा गया जिस के द्वारा हमने लिखीत में अवगत भी करा दिया गया है कि अय्यन छीपाबड़ौद द्वारा जो विद्युत आपूर्ति दिन में होती थी उसको रात 11 बजे से कर दी गई है। जिसको लेकर हम सभी ने एक राय होकर बताया कि वर्तमान समय में हाड कंपाने वाली जबरदस्त ठंड पड़ रही है और विभागीय अधिकारियों के द्वारा दिन की जगह रात को बिजली दे रहे हैं। अभी इस समय सर्दी अधिक होने के कारण किसानों को रात में पानी पिलाने के समय अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर किसानों ने तहसीलदार को अवगत कराया गया कि बिजली आपूर्ति का समय बदलकर रात की बजाय दिन में करवाया जाए। किसानों ने बताया कि हमने एक प्रतिलिपि उर्जामंत्री राजस्थान सरकार एमडी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एसी विद्युत वितरण निगम बारां और जिला कलेक्टर महोदय बारां को भी भिजवा दी गई है ज्ञापन देने वालों में सुखदेव कुमावत अरविंद रामनारायण जगदीश प्रसाद तेजराज कुमावत बृजराज नन्दलाल रमेश रामनारायण हरिनारायण भुपेंद्र योगी धन्नालाल बृजमोहन मनोज कन्हेयालाल राधेश्याम रामनिवास महावीर अशोक कालूराम हरिराम कोमल चैतनप्रकाश धर्मराज पिंकु कुमावत समेत करिबन एक हो से डैढ़ सो के लगभग लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.