*ग्राम सभा ऐहार तहसील डलमऊ जिला रायबरेली के किसानों को बिचौलियों को धान बेचने हेतु विवश करने के संबंध में*

* उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के क्रसार किसानों की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा आनन फानन में ग्राम सभा लोदीपुर उतरवा को धान क्रय केंद्र घोषित करना गलत*- *राजकिशोर सिंह बघेल*
उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली ग्राम सभा ऐहार के पूर्व प्रधान एवम् किसान नेता राजकिशोर सिंह बघेल ने मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव सहित कई अधिकारियों को शिकायत के जरिए ये अवगत कराया है कि ग्राम सभा ऐहार और निकटवर्ती 8 से 10 ग्राम सभाओं के किसानों की तरफ से यह सूचित करना पड़ रहा है की, हाल ही में जिला प्रशासन ने उपरोक्त ग्राम सभाओं के लिए धान क्रय केंद्र डलमऊ (जो कि 20 किलोमीटर दूर है) की जगह ग्रामसभा लोदीपुर उतरवा को घोषित किया गया है जबकि किसानों की मांग थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्रामसभा ऐहार को मार्ग संचार की सुविधा की दृष्टि से धान क्रय केंद्र घोषित किया जाए|किसानों द्वारा संपर्क करने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा ऐहार को धान क्रय केंद्र बनाने का प्रस्ताव बन चुका है परंतु ऐसा नहीं हुआ और आखिरी क्षण में ग्रामसभा लोदीपुर उतरवा को धान क्रय केंद्र बना दिया गया| जिला प्रबंधक, पीसीएफ, रायबरेली, श्री उमेश यादव जी द्वारा किसानों को बताया गया कि साधन सहकारी समिति के सचिव नहीं चाहते कि ग्रामसभा ऐहार में धान क्रय केंद्र बने| अतः, यह स्पष्ट है कि, एक अधीनस्थ के कहने पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ग्रामसभा ऐहार को धान क्रय केंद्र नहीं बनाया गया| सर्वविदित है कि ग्राम लोदीपुर उतरवा राष्ट्रीय राजमार्ग से 6 किलोमीटर दूर है और सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिसकी वजह से अन्य ग्राम सभा के किसानों को अपना धान क्रय केंद्र ग्राम सभा लोदीपुर उतरवा तक पहुंचाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा और जिसकी वजह से हम किसानों को अपना धान बिचौलियों को बेचने पर विवश होना पड़ेगा| इसके विपरीत ग्राम सभा ऐहार राष्ट्रीय राजमार्ग पर है इसलिए, यहां धान पहुंचाना सुविधाजनक है और तर्कसंगत भी|

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता मुकेश कुमार मौर्य डलमऊ रायबरेली