उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाने की फोर्स पीएससी बल के साथ लगातार बजारो में भ्रमण कर रहे हैं। आज दिन गुरुवार को धनतेरस को देखते हुए उपनिरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा पीएससी बल के साथ शम्भुगंज बाजार, शिवगुलामगंज बाजार,लखौवां बाजार, अलीगंज बाजार में औचक निरीक्षण कर शासन के आदेशानुसार रहने की सलाह दी। और किसी भी दुकानदार को पटाखा न बेचने को कहा गया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बाद भी अगर कोई पटाखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाएगा। बक्शा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस व दिवाली को देखते हुए सभी बाजारों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। लगातार बजारो भ्रमण किया जा रहा है।
पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर जौनपुर
You must be logged in to post a comment.