उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 17 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- पेंशनर दिवस पर आज कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारीगण, विभागाध्यक्ष, आहरण वितरण अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनारसी राम एवं ब्रह्मदेव वर्मा को वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 90 वर्ष से ऊपर के पेंशन धारक हीरा सिंह, लाल बहादुर सिंह, वैशाली राम को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीबी सिंह ने सर्वप्रथम पेंशन धारकों के लिए आराम हेतु भवन एलाट की मांग, चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यवस्था समयबद्ध तरीके से किए जाने एवं पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मासिक बैठक आयोजित किए जाने पर विशेष बल दिया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्रनाथ ने सभी पेंशन धारकों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी उक्त समस्याओं का निस्तारण हेतु जिलाधिकारी से वार्ता कर निदान कराया जाएगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पेंशनधारक पारसनाथ यादव, बलभद्र मिश्र, प्रोफेसर सीबी सिंह, गंगा प्रसाद चौबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सत्यदेव सिंह, सोमनाथ सिंह, डा0 सीवी सिंह, राजबली यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कोर बैंकिंग सर्विस के माध्यम से पेंशन प्राप्त होने, निकासी, खातों के संचालन के बारे में जानकारी प्रदान किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार ने पेंशनरों की हर समस्याओं को पूरी लगन के साथ समयबद्ध ढंग से निपटाने के कृत संकल्प है। यदि किसी पेंशन धारक की समस्या आती है तो वे व्यक्तिगत मिलकर निदान करा सकते हैं। बैठक में विजय बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, चंद्रशेखर सिंह जिला मंत्री राज्य संयुक्त परिषद, केके त्रिपाठी, बीबी सिंह, जितेंद्र तिवारी सहित कोषागार लेखाकार दयाराम गुप्ता, विमलेश, आरके गुप्ता, मनोज यादव, शैलेंद्र यादव, संतोष, रविंद्र कुमार, प्रतीक शर्मा, विकास विश्वकर्मा, सूरज, माता प्रसाद, संतोष शाही आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर ——–
You must be logged in to post a comment.