राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील के भेरूपुरा गांव में मंगलवार को स्वर्गीय हीरालाल मीणा की तीये की बैठक हुई । जिसमें राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा एवं मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के सदस्यों ने मृतक के परिजनो से मृत्युभोज एवं पहरावणी बंद करने के लिए समझाइस की । जिस पर मृतक के पुत्र कमलसिंह मीणा, नरेन्द्रसिंह मीणा एवं परिवार के सदस्य रंगलाल मीणा, भागचंद मीणा, प्रभुलाल मीणा, दुर्गालाल मीणा, कजोड़लाल मीणा, मूलचंद मीणा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, प्रहलाद मीणा अध्यापक, हंसराज मीणा ने मृत्युभोज नहीं करने एवं पहरावणी नहीं ओढ़ने की घोषणा की जिसका समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस अवसर पर मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के मुख्य सलाहकार उम्मेद सिंह मीणा प्रधानाध्यापक परोलिया, प्रहलाद मीणा ओएस रूपपुरा, रामस्वरूप मीणा अध्यापक रूपपुरा, कमल सिंह मीणा सहायक अभियंता झरखेड़ी एवं मीणा महासभा के पंचायत अध्यक्ष दिलराज मीणा, कार्यकारिणी के सदस्य भगवान सिंह मीणा पूर्व सरपंच टांचा, यशवंत मीणा, मेघराज मीणा परोलिया, राधेश्याम मीणा, धनराज मीणा मोहन मीणा, नरेंद्र मीणा, बलराम मीणा धामनिया किशनगोपाल मीणा, छोटूलाल मीणा, छीतरलाल मीणा भगवानपुरा एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उम्मेदसिंह मीणा ने समाज के लोगों से सामाजिक कुरीतियां बंद करने की अपील की।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.