थानाध्यक्ष सांगीपुर सतीश कुमार ने बच्चों संग मनाई दीपावली

 

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) सांगीपुर केता थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने गरीब दलित बस्ती में जाकर बच्चों संग

मनाई दीपावली और सभी को मिठाइयां बांटी नमकीन के पैकेट साथ में दिए उपहार पाकर नन्हे मुन्ने बच्चे फूले नहीं समाए अपनी आवश्यकता हेतु सामान पाकर थानाध्यक्ष को कोर्ट कोर्ट बधाइयां दी अगर यह ऐसा ही उत्तर प्रदेश की पुलिस हर जिले और थानों की हो जाए तो गरीबों और अमीरों के यहां खुशी-खुशी त्यौहार मनाई जाए

👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य सांगीपुर उत्तर प्रदेश