*कोरोना ने लिखी ही डाली मृत्यु-चालीसा*

मिर्जापुर । कोरोना ने 40वें मरीज को मृत्यु के आगोश में लेकर अंतत: ‘मृत्यु चालीसा’ लिख ही डाली।
उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) मिर्जापुर के अहरौरा के मानिकपुर के 81 वर्षीय एक वृद्ध को कोरोना ने मौत के घाट पहुंचा दिया। नवम्बर माह में यह यह पहली मृत्यु है। लगभग एक माह के अंतराल पर यह मृत्यु हुई है।मृतक का BHU में अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा था। दो दिन पूर्व पाजिटिव होते वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर लौट कर आने पर मृत्यु हो गई।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मिर्जापुर उत्तर प्रदेश