*कड़कड़ाती सर्दी के कारण कोटा जिले के सरकारी ओर निजी स्कूलों का समय बदला*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) कोटा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बुधवार से बदल गया है। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। प्रदेश भर में पड रही तेज सर्दी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से पहले न हो। यानी कि अब सुबह स्कूल 9:30 बजे से संचालित होंगे। यह अलसुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बड़ी राहत की खबर है। गौरतलब है कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है व आमजन की दिनचर्याअस्त-व्यस्त है। जिला कलक्टर ने 18 से 24 दिसंबर तक के लिए आदेश जारी किए हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया चीफ ब्यूरो प्रमुख बारां