राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां जिला मुख्यालय से बारां. केंद्र सरकार घर घर गैस का चूल्हा पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन बारां जिले के एक सरकारी स्कूल में अभी भी लकड़ी का चूल्हा जलाकर मिड डे मील तैयार किया जा रहा है. बारां जिले के राजपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चूल्हे पर पोषाहार बनाने का काम करीब दो-तीन साल से बदस्तूर जारी है. इस दौरान कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में विजिट किया होगा, लेकिन लकड़ी के चूल्हे पर पोषाहार तैयार करने वाली बात किसी को नजर नहीं आई होगी.
*253 बच्चों के लिए चूल्हे पर बनता है भोजन*
बारां जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह देखने को मिला है कि यहां बीते दो—तीन वर्षों से लकड़ी के चूल्हे पर मिड डे मील बनाया जा रहा है. इस स्कूल में कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में 253 बच्चे पढ़ते हैं, जिनके लिए लकड़ी के चूल्हे पर ही भोजन व अन्य सामग्री पकाई जाती है.
इस मामले को लेकर विद्यालय के मिड डे मील के प्रभारी ने बताया कि यहां गैस कनेक्शन नहीं है. मजबूरी में चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है.
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां जिला मुख्यालय से*
You must be logged in to post a comment.